अगर आपने भी किसी से प्यार किया है तो आपको अपनी फीलिंग्स के बारे में उस इंसान को जरूर बताना चाहिए जिससे कि आपको प्यार हुआ है। कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी फीलिंग्स अपने अन्दर ही छुपाए बैठे होते है और हमारा प्यार हमसे काफी दूर चला जाता है। ऐसे में अगर आपके मन मे भी किसी के लिए कुछ ऐसा है तो तो उससे अपने प्यार की बात कहने में बिल्कुल देरी ना करें। लेकिन कई बार जब आपका Love आपसे थोड़ा दूर होने लगता है तब आपको जरूरत होती है थोड़ा सा ज्यादा प्यार दिखाने की। ताकि आपका प्यार एक बार फिर से आपकी बाहों में लौट आये। कई बार ऐसा होता है कि प्यार को न जताने की वजह से हमारा प्यार हमसे दूर चला जाता हैं। ऐसे समय मे हमें फिर से अपने प्यार का इज़हार उनके सामने करना पड़ता है और उन्हें अपनी चाहत का ये खुशनुमा अनुभव आपको ही कराना पड़ता है।
मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था,एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था,एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।
अपनी नज़दीकियों से दूर ना कर मुझे
मेरे पास जीने की वजह बहुत कम है !